खबर पड़ताल की मुहिम: सावधान! अब पिंजरे में होंगे कबूतरबाज
रुद्रपुर। देश में कबूतरबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। कबूतरबाजी के चलते शातिर लाखों की ठगी को अंजाम दे रहे हैं। वहीं रुद्रपुर में भी एक कबूतरबाजी का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित ने ट्रांजिट कैम्प थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें आवास विकास निवासी अनमोल कक्कड़ पुत्र सतीश कक्कड़ ने ट्राजिंट कैम्प थाने में तहरीर देकर आवास विकास स्थित एक्सीलेन्सी वीजा कन्सलटेंट के स्वामी मनदीप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ि़त का आरोप है कि मनदीप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी -डी- 24/3, ईस्ट ज्योतिनगर मण्डोली सबोली नार्थ ईस्ट दिल्ली व हाल निवासी -मकान न0-3, गली नं- 04 सिंह कालोनी रूद्रपुर के द्वारा उनके व उनके साथियों के साथ करीब 33 लाख 45 हजार रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने बताया कि मनदीप सिंह की रुद्रपुर में वीजा कन्सलटेन्ट की फर्म है। पीड़ित की मुलाकात वर्ष 2020 में मनदीप सिंह से हो गयी और मनदीप सिंह द्वारा पीड़ित को बताया गया कि वह कनाडा का वीजा लगवा देगा तथा उसका कनाडा में पीआर का जुगाड़ है और वह अपने जुगाड़ से प्रार्थी को कनाडा में परमानेन्ट सैटल करवा देगा। पीड़ित अनमोल ने इस बात का यकीन करके यह बात अपने मित्र प्रजीत सिंह व सिद्धार्थ अरोरा को बतायी। जिस पर पीड़ित अनमोल व उसके मित्रगण एक्सीलेन्सी वीजा कन्सलटेन्ट के स्वामी मनदीप सिंह से मिले और जानकारी ली तो मनदीप सिंह द्वारा बताया गया कि वह आईलेट्स का पेपर क्लीयर कराकर जल्द ही सब लोगों को कनाडा भेज देगा। जिसके लिए 10 लाख रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आयेगा। जिस पर सिद्धार्थ अरोरा द्वारा 20 फरवरी 2020 को मनदीप सिंह को 5 लाख रुपये नगद दे दिये और उसके बाद देश में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन लगने के बाद पीड़ितों की मुलाकात मनदीप सिंह से नहीं हो पायी। कोरोना वैश्विक महामारी कम होने के उपरान्त व अनलॉक होने के बाद मनदीप सिंह की बातों पर यकीन करके पीड़ित द्वारा माह अप्रैल 2021 में अपने और प्रजीत सिंह के लिए 20 लाख 92 हजार रुपये अपने खाते से मनदीप सिंह के खाते में ट्रांसकर कर दिये और माह अगस्त 2001 में सिद्धार्थ अरोरा ने भी 7 लाख 53 हजार रुपये मनदीप सिंह के खाते में अपने खाते से ट्रांसफर कर दिये तथा अपने पासपोर्ट आदि भी जमा करा दिये। जिस पर मनदीप सिंह द्वारा कहा गया कि वह माह सितम्बर 2021 के द्वितीय सप्ताह ने सबको कनाडा भिजवा देगा परन्तु तय समय अनुसार मनदीप सिंह द्वारा पीड़ित एवं उसके मित्रों को कनाडा नहीं भिजवाया। इससे पूर्व मनदीप सिंह द्वारा प्रजीत सिंह को कई दस्तावेज उपलब्ध कराये, जिसमें कनाडा के कई दस्तावेज थे, जब पीड़ित एवं उसके मित्रों द्वारा वह दस्तावेज पैक कराये गये तो वह फर्जी व कूटरचित निकले। वादी के मित्र सिद्धार्थ अरोरा को भी पूर्व में एक आस्ट्रेलिया जाने का एक दस्तावेज दिया था परन्तु सिद्धार्थ अरोरा ने वह मना कर दिया था और कहा था कि वह सिर्फ कनाडा ही जायेगा। जब पीड़ित अनमोल को यकीन हो गया कि मनदीप सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और जालसाजी की है, तो पीड़ित एवं उसके मित्र मनदीप सिंह के पास गये और रुपये वापिस देने के लिए कहा। जिस पर एक्सीलेन्सी वीजा कन्सलटेंट के स्वामी मनदीप सिंह ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया व जान से मारने की धमकी भी दी। अब पूरे मामले में पुलिस ने एक्सीलेन्सी वीजा कन्सलटेंट के स्वामी मनदीप सिंह के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ितों के मुताबिक एक्सीलेन्सी वीजा कन्सलटेंट के स्वामी मनदीप सिंह द्वारा 33 लाख 45 हजार रुपये की ठगी की गई है। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन जालसाजी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। कहीं ऐसा ना हो कि पुलिस की हीलाहवाली के चलते यह जालसाजी करने वाला जालसाज कबूतर उत्तराखंड की सीमा लांघ कर दिल्ली पहुंच जाएं। बता दें एक्सीलेंसी विजा कंसलटेंट के नाम से इस जालसाज कबूतर बाज ने देहरादून दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और अन्य कई राज्यों में भी अपना जाल बिछा रखा है और लाखों की ठगी को अंजाम दे रहा है।