सूदखोर चिराग अग्रवाल को जेल से निकालने लिए पिता ने शुरु की लॉबिंग, वादी पक्षों को दिया जा रहा प्रलोभन।
रुद्रपुर। बीते दिनों गिरफ्तार हुए सूदखोर चिराग अग्रवाल को बचाने के लिए उसके पिता ने लॉबिंग शुरु कर दी है। सूत्रों के मुताबिक चिराग अग्रवाल का पिता पीड़ित परिवारों को प्रलोभन दे रहा है। चिराग अग्रवाल का पिता लगातार शिकायतकर्ताओं, वादी पक्षों पर समझौता करने का दबाव बना रहा है। इसके साथ ही उन्हें प्रलोभन दे रहा है, जिसमें एक वादी पक्ष माननीय उच्च न्यायालय में पहुंच चुका है।
पुलिस हिरासत में सूदखोर चिराग अग्रवाल का फाइल फोटो।
आपको बता दें वीडियो वायरल प्रकरण मामले में पुलिस ने सूदखोर चिराग अग्रवाल को बमुश्किल गिरफ्तार किया था। वहीं उसके गुर्गाे को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी और उसके गुर्गों ने न्यायालय के समक्ष पेश होकर सरेंडर किया और जेल चले गए।
वहीं आपको बता दें कि चिराग अग्रवाल के पिता लगातार वादी पक्षों से संपर्क साध रहे हैं और अपने अलग-अलग आदमियों को उनके घर भेज कर उन्हें प्रलोभन दे रहे हैं कि वह किसी तरह हाईकोर्ट में जाकर न्यायालय न्यायिक प्रक्रिया के तहत उनके बेटे के ऊपर दर्ज केस को खत्म कर दें। वहीं पुलिस भी पूरे प्रकरण से वाकिफ है, लेकिन उक्त लोगों पर आखिरकार कार्यवाही से क्यों बच रही है, यह विचारणीय है।
लेकिन अब देखना होगा कि पुलिस उक्त पूरे मामले में कब तक चिराग अग्रवाल और उसके गुर्गों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करती है।
जबकि ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस का एक फैलियर साफ दिखाई दे रहा है कि वह चिराग अग्रवाल के गुर्गों को पकड़ने में नाकाम साबित रही।