रुद्रपुर। बीते दिनों खबर पड़ताल द्वारा प्रसारित की गई खबर को लेकर उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अग्निशमन विभाग की नींद खुल गई है। अग्निशमन विभाग द्वारा महाराजा अग्रसेन अस्पताल को जारी की गई फर्जी एनओसी में विभाग के द्वारा अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, जिसके बाद जांच कर दोषी को सजा दी जायेगी।
बताते चलें बीती 1 फरवरी 2020 को शहर के महाराजा अग्रसेन अस्पताल को फायर विभाग द्वारा ऑफलाइन एनओसी जारी करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद खबर पड़ताल की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरु कर दी क्योंकि विभाग 2016 से ऑनलाइन है तो आखिर किस प्रकार ऑफलाइन एनओसी जारी की गई।
खबर पड़ताल की टीम ने उच्च अधिकारियों व तत्कालीन कर्मचारियों ने जानकारी जुटाकर पड़ताल शुरु की, जिसमें पाया कि जारी एनओसी फर्जी है। जिसको खबर पड़ताल द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।
जिसके बाद मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, जिसपर अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अग्निशमन विभाग की आंखें खुल गई और विभाग ने अस्पताल के साथ धोखाधड़ी कर गलत एनओसी जारी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है, जिसकी पुष्टि कोतवाल विक्रम राठौर ने की है। अब देखना यह होगा की जांच में कौन दोषी पाया जाता है और उसपर विभाग क्या कार्यवाही करता है।