झबरेड़ा विधायक के एक बार फिर से बिगड़े बोल
रुड़की की झबरेड़ा विधानसभा से विधायक देशराज कर्णवाल के एक बार फिर बोल बिगड़े हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक देशराज कर्णवाल उस वक्त भड़क उठे जब उनसे एक पत्रकारो ने सवाल कर लिया कि इस बार विधानसभा चुनाव में आपका टिकट कटने के चर्चे हो रहे है तो वह भड़क उठे और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बोले कि जो कुत्ते ये भौंक रहे हैं उन्हें वो जवाब देंगे। इतना ही नही उन्होंने इस भाषा का
प्रयोग एक या दो बार नही बल्कि कई बार प्रयोग कर डाला साथ ही विधायक करण वाल का पारा चढ़ता हुआ नजर आया और उन्होंने कहा कि वह एकलव्य की तरह इस तरह के कुत्तों का मुँह से बंद कर देंगे।