राजीव चावला, एडिटर ख़बर पड़ताल
रुद्रपुर। शहर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कलाकार कलेक्ट्रेट परिसर की छत पर चढ़ गया और मांग पूरी न होने को लेकर खुदखुशी की धमकी देने लगा। जिसके बाद एसडीएम ने उक्त व्यक्ति को समझा बुझा कर नीचे उतारा और मांग के निस्तारण का आश्वासन दिया। बताते चलें सांस्कृतिक दलों के पंजीयन हेतु कलाकारों के लिए तीन वर्षों में ऑडिशन कराये जाते हैं। जिसके चलते सभी कलाकारों को देहरादून के लिए आमंत्रित किया गया है। युवक का आरोप है कि सूचना विभाग व सूचना महानिदेशक द्वारा मनमानी की जा रही है। पहाड़ के कलाकारों को देहरादून पहुंचना काफी मुश्किल है, क्योंकि देहरादून जाने के लिए काफी खर्च भी आयेगा और कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का भी खतरा बना हुआ है। युवक का आरोप है कि सूचना महानिदेशक द्वारा मनमानी की जा रही है, कलाकारों की बात को दबाया जा रहा है। उक्त युवक द्वारा मामले को लेकर मंत्री बिशन सिंह चुफाल से भी मुलाकात की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। जिसको लेकर युवक ने कलेक्ट्रेट की छत पर चढ़कर खुदखुशी करने की धमकी दी। जिसके बाद एसडीएम के आश्वासन पर युवक को छत से नीचे उतारा गया। बताते चलें उक्त युवक द्वारा पूर्व में भी सूचना विभाग के कार्यालय में पेट्रोल ले जाकर आत्मदाह करने की कोशिश की गई थी, लेकिन एलआईयू की तत्परता से कोई घटना नहीं घटी। वहीं युवक का कहना है कि यदि मामले का निस्तारण नहीं होता है तो वह आमरण अनशन को बाध्य होगा।