जसपुर। जसपुर में कथित तौर पर कांवड़ियों के ऊपर संदिग्ध वस्तु फेंके जाने की घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई। गुस्साए कांवड़ियों ने जाम लगा दिया और पुलिस के हाथ पांव फूल गए। वहीं इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने स्थानीय पुलिस और खुफिया तंत्र को तत्काल सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी की फुटेज चेक की। एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध वस्तु फेंके जाने की कथित घटना की कोई फुटेज नहीं मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने लोगों से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा है कि कांवड़ियों के आने जाने के मार्ग पर पुलिस ने पूरी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। कावड़ यात्रा में किसी तरीके का गतिरोध नहीं होने दिया जाएगा। रुद्रपुर में भी एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है। जसपुर में हुई घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी। काशीपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग भी की गई।
जसपुर में कांवड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपो की नही हुई पुष्टि, घटना की जानकारी के बाद कप्तान ने की जांच को कई टीमें गठित।
RELATED ARTICLES