Uttarakhand और राज्य से जुड़े आस पास के क्षेत्र में लगातार विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाज सक्रिय हो रहे हैं, एक और बड़ी ख़बर आपको बता दें की विदेश जाने के इच्छुक एक व्यक्ति से शातिर ने दस लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बहादुरपुर निवासी सिकंदर सिंह पुत्र हरवंश सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने विदेश जाने को था। उसने रामपुर की तहसील अंतर्गत गांव फुलसुंगी निवासी जगवीर सिंह उर्फ मिंटू बाजवा से उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जाकर मिलने को कहा। 16 लाख रुपये में बात तय हो गई। रिश्तेदारों से ब्याज पर रकम जुटाकर गांव के ही कुछ लोगों की मौजूदगी में 10 लाख रुपये दिए और बाकी रकम एक माह बाद देने को कह दिया । जगवीर वीजा थमाकर चला गया। आरोप है कि जब वीजा दोस्तों को दिखाया तो वह फर्जी निकला।
रुद्रपुर स्थित इमीग्रेशन संचालक का कारनामा” 16 लाख में डील 10 लाख लेने के बाद थमा दिया फर्जी वीजा” धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज़।
RELATED ARTICLES