दिनेशपुर थाना क्षेत्र में में चोरो में मचाया आतंक एक घर से 5 मोबाइल तो एक दुकान से हजारों की हुई चोरी।
आपको बता दे दिनेशपुर में चोरो के हौसले इस कदर बुलंद होते जा यह है खाकी का ख़ौफ़ उनके अंदर बचा नही है।दिनेशपुर जाफरपुर रोड के हरिदासपुर में स्थित रोहन कृषि केंद्र खाद पेस्टिसाइड की दुकान में तड़के सुबह 4:30 बजे दो चोरो ने धावा बोला और ताला तोड़कर हजारो की नकदी और सामान पर हाथ साफ चलते बने।ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।दुकान के स्वामी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है,वही दिनेशपुर जाफरपुर रोड में स्थित शिवपुर गांव में एक घर के 5 मोबाइल को चोर ले उड़े।घर के मालिक के होश तब उड़े जब सुबह सबकी आँख खुली तो देखा घर के सब मोबाइल फ़ोन गायब है।घर मे स्वामी ने स्थानीय थाने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
वहीं स्थानीय लोगो का कहना है की पुलिस प्रशासन की रात्री गस्त की टीम ठीक से नही घूम रही है जिससे ये चोरिया बढ़ती जा रही है।
रिपोर्ट: अर्जुन कुमार