गदरपुर। अज्ञात कारणों के चलते एक नौजवान युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अविवाहित था और टेंपो चलाकर आजीविका चला रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश कोचर पुत्र वेद प्रकाश कोचर (29) निवासी ग्राम चकरपुर ने देर शाम अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक टेंपो चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। मृतक के परिजनों का कहना है कि शाम करीब 4:00 बजे मृतक खाना खाकर अपने कमरे में चला गया और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। जब देर शाम मेहनत मजदूरी कर घर लौटे मृतक के पिता वेद प्रकाश कोचर ने कमरे का दरवाजा बंद देखा तो उन्होंने उत्सुकता पूर्व दरवाजे से अंदर झांक कर देखा। तो अंदर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंकुश कोचर को नीचे उतारा। लेकिन तब तक अंकुश की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश पांडे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वेद प्रकाश कोचर के दो पुत्रों में अंकुश कोचर बड़ा था जबकि छोटा बेटा बाबू कोचर गूलरभोज रोड पर स्थित पंजाब शू कलेक्शन पर काम करता है।