रुद्रपुर। बुल्ली ऐप के बाद अब टेलीग्राम ऐप भी चर्चाओं में आ गई है। हिंदू महिलाओं को अश्लील फोटोज के जरिए टार्गेट करने के एक मामले का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस अब इस मामले में आधिकारिक शिकायत का इंतजार कर रही है।
जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज हो सकेगी। वहीं पूरे मामले में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का बड़ा बयान सामने आया है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि ऐसी ओछी मानसिकता के लोगों को भारत मे रहने का अधिकार नहीं है। यह लोग खुद के परिवार को नहीं देखते, दूसरों की इज्जत उछालने का काम करते हैं। विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि यह भारत के योग्य नहीं हैं।
सुनिये क्या बोले विधायक राजकुमार ठुकराल
वहीं आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा है कि टेलीग्राम चैनल को ब्लाॅक कर दिया गया है। वह पूरी स्थिति पर लगातार नजर बनाकर रख रहे हैं।