रिपोर्ट – राकेश अरोरा
गदरपुर। क्षेत्र के एक आधार सेवा केंद्र के संचालक पर 18 वर्ष की आयु से अधिक का आधार कार्ड बनाने के एवज में 1900 रुपये लेने के मामले का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार पूजा शर्मा ने e-district को जांच के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि बाल विकास परियोजना कार्यालय के निचले तल पर स्थित एक आधार सेवा केंद्र के संचालक पर गरीब मजदूर से 18 वर्ष की आयु से अधिक का आधार कार्ड बनाने के एवज में 1900 वसूलने का मामला प्रकाश में आया था। आधार सेवा केंद्र के संचालक के द्वारा जारी किए गए आधार कार्ड के ना खुलने पर पीड़ित ने खुद को ठगा महसूस कर मीडिया कर्मियों से मदद की गुहार लगाई थी। जब इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने आरोपी संचालक से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया तो संचालक ने एक जनप्रतिनिधि से फोन करा कर मीडिया कर्मियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया था। वही पीड़ित शिवकुमार ने प्रशिक्षु आईएएस (एसडीएम) सुश्री अनामिका को तमाम साक्ष्यों के अलावा एक शिकायती पत्र देकर आरोपी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तहसीलदार पूजा शर्मा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए । जिस पर तहसीलदार पूजा शर्मा ने तमाम साक्ष्यों के साथ ई डिस्ट्रिक्ट को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मामले की जांच कर कार्यवाही को लेकर तहसीलदार सुश्री पूजा शर्मा के निर्देश प्राप्त हुए हैं। साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
जावेद पांडे , मैनेजर e-district, जनपद उधम सिंह नगर
आधार कार्ड बनाने के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेने की शिकायत मिली है। जिसकी जांच के लिए ई डिस्ट्रिक्ट के प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
सुश्री पूजा शर्मा, तहसीलदार गदरपुर
गदरपुर। गरीब मजदूर से आधार कार्ड बनाने के नाम पर वसूली गई धनराशि मामले की यदि गहनता से जांच की जाए तो जांच में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। आधार सेवा केंद्र पर कार्यरत जिस कर्मी के गूगल pay पर भुगतान लिया गया और वापस किया गया है यदि उससे भी पूछताछ की जाए तो और भी बनाए गए अनगिनत आधार कार्ड के राज परत दर परत सामने आएंगे। इसके अलावा यदि प्रशासन आधार सेवा केंद्र की आईडी की भी जांच करें तो सारे खेल का पर्दाफाश हो सकेगा