एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ डी सी पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) पर समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। शिक्षक ही समाज में शिक्षा की ज्योति जागृति कर शिक्षित व्यक्ति का निर्माण करता है।
इस अवसर पर एनएसएस के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया जिसकी देखभाल का जिम्मा स्वयं सेवी छात्र छात्राओं ने करने का संकल्प लिया। एक साल तक पौधे की देखरेख करने वाले उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सर्वजीत सिंह, डा पी एन तिवारी, डा मनोज कुमार पांडे, डा हरिश चंद्र, डा नरेश कुमार, डा पी सी सुयाल डा चंद्रपाल तथा समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना