एक बहुत ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक ससुर ने अपनी विधवा बहू की मांग भर दी तो पंचायत ने दोनों को तालिबानी सजा सुनाई. पंचायत ने पहले दोनों का सिर मुंडवाया और फिर उन्हें पूरे गांव में घुमाया…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
बता दें की बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में एक महिला के पति की मौत के बाद रिश्ते में लगने वाले ससुर ने उसकी मांग भर दी. इस मामले की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद अपनी सास के साथ रह रही एक महिला को उसके रिश्ते में लगने वाले ससुर ने मांग भर दी और शादी करने की इच्छा जताई है. जिसकी शिकायत उसने अपनी सास से की और उसके बाद उसकी सास ने सारी दास्तान पंचायत को बताई. वहीं, पंचायत ने दोनों ससुर और बहू का सिर को मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद पीड़िता ने गुरुवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हैं।
एक साल पहले महिला की पति की हो गई थी मौत
दरअसल, मामला करजा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि करीब साल भर पहले एक महिला के पति की मौत हो जाती है. इसके बाद वह अपनी सास के साथ रह कर अपना और अपने बच्चो का लालन पालन करने लगी. उसके घर के पड़ोस के ही एक व्यक्ति का आना जाना शुरू हो गया, जो रिश्ते में उसका ससुर ही लगता था. वहीं, एक दिन घर में अकेला पाकर पड़ोसी ससुर ने बहू की मांग भर दी. इसके बाद इस मामले को लेकर गांव में खूब बबाल हुआ और इस पूरे प्रकरण पर पंचायत बैठाई गई।
मामले को लेकर थाने पहुंची विधवा
इस मामले को लेकर पंचायत में फैसला लिया गया कि दोनों बहू और ससुर के सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया जाए, जिसके बाद पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की. शिकायत के बाद पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई. पुलिस पंचायत में शामिल लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस की जांच के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और उनके द्वारा पीड़ता पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।