Uttarakhand” में रिश्वतखोरों पर विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, लगातार जनता के सेवक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हो रहे हैं, आपको बता दें की एक और मामले उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आया है, जहां…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की मारपीट के मुकदमे में थाने से ही जमानत देने के नाम पर पांच हजार की रिश्वत ले रहे जगजीतपुर पुलिस चौकी के एक सिपाही को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विजिलेंस उसे अपने साथ देहरादून ले गई है।
सिपाही के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। वहीं, आरोपित सिपाही के खिलाफ जिला स्तर पर भी अनुशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपित को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर निवासी राजू सिंह ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया कि उसके स्वजन के खिलाफ 27 मई 2023 को तुषार निवासी पीठ बाजार, जगजीतपुर थाना कनखल ने घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमे के संबंध में 25 अक्टूबर को 2023 में पुलिस चौकी जगजीतपुर में मुंशी सिपाही पप्पू कश्यप ने फोन कर पुलिस चौकी बुलाया। अपने साथ आधार कार्ड लाने के लिए भी कहा।
आरोप है कि सिपाही ने उसे और परिवार के एक सदस्य को हवालात में बंद कर दिया और जेल भेजने का डर दिखाते हुए उनके पर्स से रकम निकाल ली। शाम के समय उन्हें हवालात से बाहर निकाल कर सिपाही ने पांच हजार रुपये अपने पास रख लिए। सिपाही का कहना था कि उसने पांच हजार रुपये चौकी इंचार्ज को देकर उन्हें बचाया है और बाकी आरोपितों को बाहर से बाहर जमानत कराने के लिए पांच हजार रुपये और देने होंगे।
इस सूचना पर हरकत में आई विजिलेंस ने पीड़ित के साथ मिलकर जाल बिछाया और रविवार को रिश्वत की रकम ले रहे सिपाही पप्पू कश्यप को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विजिलेंस उसे अपने साथ देहरादून ले गई है।