उत्तराखंड से एक दुखद खबर आपको बता दें की प्रदेश केडी बागेश्वर जिले में आज मंगलवार को सीआरपीएफ से रिटायर्ड सैनिक ने सरयू नदी में कूदकर जान दे दी। रेस्क्यू टीम ने बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया है।
वहीं पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रघुवीर सिंह बिष्ट(70) पुत्र गोपाल सिंह सुबह करीब नौ बजे घर से निकले थे और अचानक सरयू नदी में कूद गए। स्थानीय लोगों ने जैसे ही बुजुर्ग को कूदते हुए देखा उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
रेस्क्यू टीम ने सरयू नदी से बुजुर्ग का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल बुजुर्ग के नदी में कूदने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना