रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर रुद्रपुर के छात्र छात्राओं ने वर्ष 2023 में नेट/ जे. आर.परीक्षा उत्तीर्ण की है बता दें की इस परीक्षा के उत्तीर्ण करने के साथ ही ये विद्यार्थी अस्सिटेट प्रोफेसर की नियुक्ति पाने हेतु पात्र हो गये है, मानसी तथा विजय कुमार ने इतिहास विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की, साथ ही हिमाशु जोशी ने इतिहास विषय मे ही जे आर एफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। साथ अर्थशास्त्र विभाग के रवि कुमार ने जे.आर एफ तथा वाणिज्य विषय की ज्योति मनराल ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की, इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डी० सी० पंत सर ने छात्र छात्राओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की, रेमेडियल प्रभारी डा0 नरेश कुमार तथा सह प्रभारी डा0 रीतू रानी मिश्रा को रेमेडियल 9 क्लासजज के 9 माध्यम से इन सभी छात्र छात्राओं के परीक्षा उत्तीर्ण करने, सहयोग करने पर सराहना की,
साथ ही प्राचार्य सर ने समस्त विभाग प्रभारियो तथा रेमेडियल समिति के सदस्यों को भी बधाई दी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना