रुद्रपुर। प्रदेश के कुछ इलाकों में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या को देखते हुए जहां देहरादून के कुछ इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। तो वही ऊधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने भी जनपद के सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सामाजिक दूरी का पालन कराएं और मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।
खबर पड़ताल के संपादक राजीव चावला से बातचीत में जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कोतवाली, थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा भीड़ न लगने दें। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करवाये और मास्क ना लगाने वालों पर आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले की जनता से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण के मद्देनजर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 की गाइड को फॉलो करने की अपील की है।
ख़बर पड़ताल के माध्यम से एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लोगों से बचाव करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस भी प्रयासरत है, जिसमे आम लोगों का सहयोग अति आवश्यक है।
एसएसपी के सख्त निर्देश, ऊधमसिंह नगर में कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाए पुलिस
RELATED ARTICLES