Uttarakhand” महिलाओं के साथ जिस तरह से अपराध के मामले देखने को मिल रहे हैं उसी तरह अपराधियों को भी पुलिस हवालात पहुंचा रही है, आपको। बता दें की दुष्कर्म के और आरोपी को एसटीएफ ने हवालात पहुंचाया है…
देहरादून एसटीएफ ने मंगलवार को अमरोहा में दबिश देकर दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने कमांडेंट की नाबालिग बेटी को अगवा कर दुष्कर्म किया था। उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अमरोहा एसओजी और देहरादून एसटीएफ ने आरोपी की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया था। आरोपी वर्ष 2019 में देहरादून के रायपुर में साइबर कैफे चलाता था। इस दौरान उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया था।
तब से वह फरार था। उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ के दरोगा उमेश कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम लंबे समय से लगी हुई थी।