उत्तराखंड में एसटीएफ को लगातार मिल रही सफलता।
रुद्रपुर। गैंगस्टर एक्ट के ₹5000 के फरार इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशे दी जा रही है।
सीओ एसटीएफ द्वारा इंस्पेक्टर कुमाऊं एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर पिथौरागढ़ के अस्कोट थाना में दर्ज एफआईआर गैंगस्टर एक्ट के 5000 रुपए के इनामी अपराधी को मोहम्मद शोएब उर्फ मलिक निवासी मो नूरीनगर थाना बहेड़ी जिला बरेली को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के द्वारा बताया गया कि उक्त गिरफ्तार अपराधी गैंगस्टर एक्ट में थाना अस्कोट जनपद पिथौरागढ़ में वांटेड था जिस पर ₹5000 का इनाम घोषित था अभियुक्त जनपद बरेली का रहने वाला है उसके द्वारा पहाड़ में रहकर ड्रग्स का नेटवर्क चला रहा था।
जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।