रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा
पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने गुरुवार को सीमांत नगर खटीमा पहुंचकर महासभा के नगर संरक्षक देवेंद्र जुनेजा के लोहियाहेड रोड स्थित आवास पर पंजाबी महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बेहड़ ने महासभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पंजाबी महासभा का पुनर्गठन होना है जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराकर नए प्रदेश अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुना जाएगा। पंजाबी महासभा उत्तराखंड में रह रहे पंजाबी समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए दृढ़ संकल्पित है जिसके लिए शीघ्र ही पंजाबी महासभा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूरे प्रदेश का दौरा किया जाएगा। आज खटीमा में आयोजित बैठक का उद्देश्य पंजाबी महासभा के सभी सदस्यों को एक मंच पर एकजुट करना है बेहड़ ने कहां की पंजाबी महासभा एक गैर राजनीतिक संगठन है जो समाज के भाईचारे और एकता के लिए कार्य करता है शीघ्र ही पंजाबी महासभा द्वारा एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश में रहने वाले पंजाबी समाज के लोगों के उत्थान के लिए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। बैठक के बाद तिलक राज बेहड़ ने वरिष्ठ किसान नेता प्रकाश तिवारी के खटीमा स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और उनका हालचाल जाना। इस मौके पर पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुंबर, खटीमा महासभा संरक्षक देवेंद्र जुनेजा उर्फ राजू भैया, संरक्षक जसवीर सिंह बाजवा, श्री राम अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष संजीव बत्रा, वर्तमान अध्यक्ष विजय अरोड़ा, महामंत्री हरीश बत्रा, पूर्व सभासद रमेश ढींगरा, किच्छा पंजाबी महासभा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश दुआ, प्रदेश महामंत्री संजीव अरोड़ा, राजू सुनेजा, रक्षित जुनेजा, अक्षित जुनेजा, अमरजीत सिंह, सचिन विज, गौरव बेहड़, सौरव बेहड़ आदि पंजाबी महासभा के सदस्य गण उपस्थित रहे।