ख़बर पड़ताल ब्यूरो। एसओजी की एडीटीएफ टीम में कई बड़े खुलासे और सुरागरसी में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्य आरक्षी अवैध कार्यों में लिप्त और पद के दुरुप्रयोग में फंस गया। एसएसपी ने मामले की जांच करवाने के बाद आरोपी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश भी कर दिए हे। आरोपी पुलिस कर्मी पर कारवाई चर्चा का विषय बन गई है।
बताते चले कि एसओजी की एडीटीएफ टीम में तैनात मुख्य आर क्षी आसिफ हुसैन को सुरागरसी और मादक तस्करो की धरपकड़ के लिए जाना जाता था। मगर किसी को यह नही पता था कि वही सक्रिय पुलिस कर्मी एक दिन अवेध वसूली में फस जाएगा। बताया जा रहा है कि एसएसपी मंजूनाथ टीसी को शिकायत मिली थी कि एडीटीएफ के मुख्य आरक्षी अपने पद का दुरूपयोग कर अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के साथ तालमेल रखकर उन्हे लाभ पहुं चा रहा है। इसके अलावा अपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति को गिरफ्तारी से बचाने के अलावा एक चोरी के आरोपी को लाभ दिलवाने के मकसद से उसके प्रार्थना पत्र को बैक डेट में रिसीव करवाकर खुद के फर्जी हस्ताक्षर बनवाए गए। जिसमे आरोपी पुलिस कर्मी द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत तरीके से थाने की मोहर का दुरुप्रयोग किया। मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी पुलिस कर्मी ने अनुशासित बल में नियुक्त रहते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से तालमेल रख कर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता की। जिस पर एसएसपी ने तत्काल मुख्य आरक्षी आसिफ हुसैन को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश कर दिया।