Bharat” में गैर कानूनी तरीके से विदेशी लोगों के भारत आने के मामले बढ़ते जा रहे हैं आपको बता दें की इंडियन आर्मी ने एक विदेशी महिला को पकड़ा है, जो अपने चार बच्चों के साथ भारत आने वाली थी उससे पहले ही सीमा पर पकड़ा लिया गया, आपको बता दें की बिहार के इंडो नेपाल सीमा के लौकहा बॉर्डर पर 18वीं बटालियन लौकहा बिओपी के जवानों ने एक विदेशी महिला को नकाब लगा कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते पकड़ा. उसके साथ चार बच्चे और तीन भारतीय भी थे. जवानों ने विदेशी महिला से जब पूछताछ की तो उसने अपना पासपोर्ट म्यंग्मार का दिखाया. हालांकि उसके पास कोई अन्य कागजात नहीं थे, इसलिए एसएसबी उसे गिरफ्तार कर लिया, विदेशी महिला की पहचान बेगम ताहिरा जिला आइकाप मोती दांग मयंमार के रूप में हुई है।
विदेशी महिला ने पूछताछ के दौरान एसएसबी को बताया कि वो नेपाल के काठमांडू से यहां तीन भारतीयों के साथ आई है, ये तीनों भारतीय पुरूष उसे दरभंगा ले जाने की बात कह रहे थे। भारतीय व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिला के घनश्यामपुर निवासी 64 वर्षिय मो. फारमुद पिता मोहम्मद यूनुस, 51 वर्षीय कादिर पिता स्वर्गीय रोसो निवासी घनश्यामपुर और सिमरी निवासी 41 वर्षिय मो. नियामत पिता मो. युनुस के रुप में हूइ है।
एसएसबी को पूछताछ में पता चला कि यह तीनों व्यक्ति विदेशी महिला को काठमांडू से अपने साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कराते हुए दरभंगा ले जा रहे थे और फिर वहां से उसे दिल्ली भेजने वाले था। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं लग सका है कि इस महिला को ये लोग दिल्ली किसके पास और क्यों भेजना चाहते थे। एसएसबी के जवानों ने महिला, चारों बच्चे और तीनों भारतीयों को गिरफ्तार कर लौकहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
संतोष कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, लौकहा ने बताया की एसएसबी ने एक विदेशी महिला को चार बच्चों के साथ पकड़ा है, तीन बिहार के निवासी भी पकड़े गए हैं, जो उस महिला को काठमांडू से लेकर बिहार आ रहे थे। बच्चे किसके हैं ये अभी पता नहीं चला है. ये लोग कौन हैं और इस महिला को दिल्ली क्यों भेजना चाहते हैं, इनसे पूछताछ की जा रही है. इन सभी चीजों का पता लगाया जा रहा है”
बता दें कि भारत-नेपाल बॉर्डर खुले होने के कारण आसानी से विदेशी इंडिया में प्रवेश कर जाते हैं. यह रास्ता उन्हें बड़ा ही सुलभ महसूस होता है. कई बार इस सीमा पर विदेशी लोगों भारत आते पकड़ा जा चुका है. इससे पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर भी अपने चार बच्चों के साथ बिहार के इंडो-नेपाल सीमा से भारत आई थी. जो नोएडा में एक भारतीय लड़के सचिन से साथ शादी करके रह रही थी. काफी दिन बाद जब नोएडा पुलिस को इसकी भनक लगी तो पूरी सच्चाई सामने आई।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना