आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर फेमस होने का इस कदर जुनून और बुखार चढ़ा है की लोग रील बनाकर फेमस होने के लिए कुछ भी कर जा रहे हैं आपको बता दें की मुरादाबाद में एक युवक ने सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में रील बनाई जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है जो अभी फरार चल रहा है…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बॉडी बिल्डर व फेमस यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बना ली है, अब्दुल्ला पठान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, इन वीडियो को दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. वहीं, अब अब्दुल्ला पठान को एक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया है. अब्दुल्ला पठान के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हो गया है. अब्दुल्ला पठान एक वीडियो में यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर स्टंट कर रहे थे।
इस वीडियो में अब्दुल्ला पठान एक दर्जन से अधिक बाउंसरों के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें अब्दुल्ला पठान के बाउंसरों के हाथ में तिरंगा है, वह इस वीडियो में यूपी पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं. इस मामले को लेकर मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाने में आईपीसी 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस पूरे मामले में अब्दुल्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापेमारी
मालूम हो कि अब्दुल्ला पठान ने फेमस यूट्यूबर बनने के बाद जिले में एक दवाखाना खोला हुआ है. इस दवाखाना में बगैर पंजीकरण के लोगों को दवाइयां दी जा रहीं थी. जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हुई. तब स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की टीम ने अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के बाद फरार हो गया अब्दुल्ला पठान
इस दौरान अब्दुल्ला पठान मौके से फरार हो गया. छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 36 दवाइयां के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था. छापेमारी के बाद दो दिन पहले ही अब्दुल्ला पठान ने फिर से दवाखाना को खोला दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है.
अब्दुल्ला पठान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश
वहीं, अब अब्दुल्ला पठान का पुलिस की वर्दी पहने हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन पर फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ था. कुंदरकी थाने में यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ के दर्ज किया गया है. अब्दुल्ला पठान की गिरफ्तारी के लिए कुंदरकी पुलिस लगातार दबिश दे रही है।