सीएम का मुवानी दौरा रद्द!
पिथौरागढ़:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज अपने तीन दिवसीय पिथौरागढ़ जिले के दौरे के पहले दिन मुवानी पहुंचना था, जहां पर सरस्वती विहार विद्यालय के शैक्षणिक भवन का शुभारंभ सहित पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में रोड शो और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करने के साथ ही योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करना था,
सुबह से ही लगातार हो रही है बारिश के कारण सीएम धामी का पहले दिन का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। वही भाजपा कार्यकर्ताओं और आयोजकों में निराशा छाई हुई है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह दौरा रद्द किया गया है, हालांकि इस दौरे के दौरान प्रशासन के द्वारा लगातार सीएम धामी के आने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।