रुद्रपुर। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए एसआईटी ने सोमवार को छह सरकारी और निजी कॉलेजों की जांच की है। हालांकि कोई अनियमितता नहीं मिली है।
ऊधमसिंह नगर जिले में वर्ष, 2011-12 में एससी, एसटी और ओबीसी के दशमोत्तर छात्रवृत्ति अनियमितता मिली थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर पुलिस ने एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसमें एसआईटी ने अभी तक ऊधमसिंह नगर के छात्रों से जुुड़े महाराष्ट्र, एमपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल आदि जगहों के 303 शैक्षिक संस्थानों की जांच की है और तीन हजार से अधिक छात्रों से इस बारे में पूछताछ की है। आरोप है कि फर्जी तरीके से शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश करा के करीब 14 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हड़प ली गई थी। साक्ष्य के आधार पर एसआईटी ने खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर आदि में करीब 60 केस दर्ज किए हैं। अभी तक 24 शिक्षक, बिचौलिये और समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में एसआईटी ने सोमवार को भी जिले के छह कॉलेजों में जांच की है जिसमें एसआईटी की ओर से 100 कॉलेजों की जांच जारी है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि जिले में कई जगहों पर मुकदमे पंजीकृत हैं जिसमें जांच जारी है।