देहरादून। प्रदेश में हुए छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर एसआईटी की टीम लगातार कार्य कर रही है। जिसमें अनियमितत व फर्जी तरीके से पैसे के गबन को लेकर एसआईटी द्वारा कई मुकदमे पंजीकृत कराये जा चुके हैं। वहीं विवेचना के क्रम में एसआईटी की ने अनियमितता पाये जाने के चलते मानव भारती शैक्षणिक विश्वविद्यालय सोलन, हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। विवेचना के दौरान एसआईटी की टीम ने पाया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा शैक्षणिक संस्थान मानव भारती विश्व विद्यालय सोलन, हिमाचल प्रदेश में अध्यनरत छात्रों के नाम पर वर्ष 2012-13 व 2013-14 में तीन करोड़ अडसठ लाख छप्पन हजार चार सौ पचास रुपये संस्थान एवं छात्रांे के बैंक खातों में डाले गए हैं। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार से प्राप्त अभिलेखों के अनुसार छात्रवृत्ति की धनराशि मानव भारती विश्वविद्यालय, सोलन हिमाचल प्रदेश के बैंक खातों में प्रदान किया जाना पाया गया लेकिन उक्त विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार द्वारा सम्बन्धित अभिलेखों व छात्रों को अपने विश्वविद्यालय से सम्बन्धित न होना व इस प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ भी पता होने से अनभिज्ञता प्रकट की गयी। वहीं किरन इंस्टीट्यूट के संचालक सुभाष पुत्र बाबूराम निवासी हरिद्वार, मानव भारती विश्वविद्यालय के संचालक राहुल बिश्नोई पुत्र के के बिश्नोई निवासी हरिद्वार व अश्वनी टंडन पुत्र प्रकाश नारायण निवासी हरिद्वार के संस्थानों की मान्यता फर्जी पाई गई। वहीं जिन छात्रों के अभिलेख लगाए गए थे, उन छात्रों ने भी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश से साफ इंकार कर दिया। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। बता दें तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी को 4 सितंबर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी क्रम में मानव भारती विश्वविद्यालय एन पावर एकेडमी रानीपुर मोड हरिद्वार व मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन हिमाचल प्रदेश के कथित छात्रों का फर्जी भौतिक सत्यापन करने वाले मुनीष कुमार त्यागी पुत्र संगता सिंह, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी निवासी, मौहल्ला विनीत नगर गली न0-03, निकट महीपाल की कोठी, पनियाला रोड़ रूडकी हरिद्वार, को अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु कई बार नोटिस दिये गये किन्तु अपना पक्ष रखने हेतु एस0आई0टी0 के समक्ष उपस्थित नही हुआ और अपने गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार छिपता रहा। उक्त मुनीष कुमार त्यागी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया, जहां गत दिवस उसे मनीष कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक योगेश सिह देव, निरीक्षक/विवेचक, विशेष अन्वेषण दल हरिद्वार व आरक्षी आशीष अधिकारी, विशेष अन्वेषण दल हरिद्वार शामिल थे।
करोड़ों की छात्रवृत्ति के घोटाले में लिप्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी को SIT ने किया गिरफ्तार, तफ्तीश जारी
RELATED ARTICLES