रुद्रपुर। शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) की कार्यकारिणी के पदाधिकारी,आजीवन सदस्यों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की ने मंगलवार को एक संयुक्त बैठक की। जिसमें 4 मई को आयोजित होने वाली श्री गोल्ज्जू संदेश यात्रा के सफल आयोजन के लिए विचार- विमर्श किया गया। शैल परिषद के महामंत्री एवं अपनी धरोहर संस्था के जिला संयोजक दिवाकर पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि गोल्ज्यू संदेश यात्रा जो कि कुमाऊं और गढ़वाल के विभिन्न गोल्ज्यू मंदिरों से होती हुई बुधवार को शाम 4 बजे शैल भवन पहुंचेगी, जहां पर लोग आकर न्याय के देवता श्री गोलू देवता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने रुद्रपुर की आम जनता से अपील की है इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में शैल परिषद के संरक्षक भारत लाल शाह, अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, कोषाध्यक्ष डी के दनाई, कीर्ति निधि शर्मा, दिनेश भट्ट, हरीश दनाई, सतीश लोहनी, हरीश मिश्रा, मोहन उपाध्याय, संजीव बुधौरी, डी एस मेहरा ,हरीश मिश्रा नरेंद्र रावत, धीरज पांडे सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहें ।
शैल सांस्कृतिक समिति ने की श्री गोल्ज्जू संदेश यात्रा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक
RELATED ARTICLES