Friday, December 1, 2023
Home India Update *Shardiya Navratri: हाथी पर सवार होकर इस बार आ रही दुर्गा मां,...

*Shardiya Navratri: हाथी पर सवार होकर इस बार आ रही दुर्गा मां, मुर्गे पर करेंगी प्रस्थान, पढ़िए किन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत….*

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है. इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर आ रही हैं और वो मुर्गे पर प्रस्थान करेंगी. ये योग कई राशियों के लिए शुभ बन रहे हैं और कुछ राशियों के लिए अशुभ। जानिए पूरी जानकारी👇…

हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है. आज से अगले 9 दिनों तक घर-घर में मां दुर्गा की पूजा-उपासना की जाएगी. का आगमन हो जाएगा. शारदीय नवरात्रि आज से 23 अक्टूबर तक है. नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएगी। पंडित विश्वनाथ ने बताया कि शास्त्रों के मुताबिक रविवार और सोमवार के दिन अगर नवरात्रि की शुरुआत होती है, तो माता रानी हाथी पर सवार होकर आती हैं. हाथी धीमी चाल में चलता है. हाथी को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार माता रानी के हाथी पर सवार होकर आने से मानव जीवन में काफी खुशहाली आएगी. हर इंसान के घर सुख समृद्धि और धन की वर्षा होगी।

 

जो भी इंसान इस साल किसी भी काम को करने की सोचेगा. उसमें उसको काफी वृद्धि होगी. माता का हाथी पर सवार होकर आना किसानों के लिए अच्छा माना जा रहा है. माना जा रहा है। कि इससे फसलों की पैदावार अच्छी हो सकती है।

 

पंडित विश्वनाथ ने बताया कि नवरात्रि अगर मंगलवार या शनिवार को समाप्त होते रहे हैं. इस दौरान माता रानी मुर्गे पर सवार होकर वापसी करती है. ज्योतिष के अनुसार ये योग काफी अशुभ माना जा रहा है, क्योंकि गणना के अनुसार मुर्गे पर माता रानी का सवार होकर जाना कई प्रकार की आपदाओं को लेकर आने का संकेत है।

 

पंडित विश्वनाथ ने बताया कि जिस प्रकार मुर्गा सुबह 4 बजे बांग देता है या फिर किसी खतरे से पहले वो बाग देता है. उसी तरह ये संकेत है कि वो मानव को संचित कर रहा है कि आपके जीवन में कठिनाइयां आने वाली हैं. जिसका सामना आपको निडरता से करना है. ज्योतिष के अनुसार इससे देश में महंगाई बढ़ सकती है और शासन परिवर्तन भी हो सकता है।

 

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव: पंडित विश्वनाथ ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार माता रानी इस बार हाथी पर सवार होकर आ रही है. जो काफी शुभ माना जा रहा है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशियों के लोगों के लिए ये काफी शुभ माना जा रहा है, इन लोगों का स्वास्थ्य भी काफी बेहतर रहेगा, नौकरी से लेकर व्यापार तक काफी लाभ मिलेगा। इस राशि के जातक जिस भी काम में पैसा लगाएंगे, उसमें चार गुना तक बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। इन लोगों के परिवार में काफी खुशहाली बनी रहेगी और पूरा वर्ष खुशी-खुशी बीतेगा।

 

इससे बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी काफी बेहतर रहेगा। परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी। इस बार माता रानी के मुर्गे पर सवार होकर जाने से तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, इस राशि के जो भी जातक राजनीति में हैं। उनको भी राजनीति से संबंधित काम करने में काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि इस राशि के लोगों के लिए राजनीतिक करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला।

 

किसी भी नए काम में पैसा लगाने से इन लोगों को बचाना चाहिए, स्वास्थ्य को लेकर भी काफी गंभीर होने की आवश्यकता है। कोई भी काम करें, तो सोच समझ कर करें और अपने घर से निकलते समय अगर आप वाहन लेकर निकलते हैं, तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी के साथ लड़ाई झगड़े से बचना चाहिए, क्योंकि आपके किसी से लड़ाई झगड़ा होने के संकेत हैं। माता रानी की कृपा पाने के लिए उसका गुणगान करें और उसकी पूजा अर्चना करें।

 

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

RELATED ARTICLES

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

*Shocking” अपनी मां की लाश के साथ 1 साल तक साथ रहीं बेटियां, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भनक तक नहीं; अंदर का नजारा देख उड़े...

आपके परोस में किसी घर में एक साल तक एक बॉडी के साथ घर का कोई शख्स पूरे एक साल तक उस लाश के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

*Shocking” अपनी मां की लाश के साथ 1 साल तक साथ रहीं बेटियां, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भनक तक नहीं; अंदर का नजारा देख उड़े...

आपके परोस में किसी घर में एक साल तक एक बॉडी के साथ घर का कोई शख्स पूरे एक साल तक उस लाश के...

*Shocking News” रेस्तरां में महिला ने किया ऑर्डर सलाद पर परोस दी गई इंसानी कटी हुई उंगली, प्लेट में शरीर का अंग देख होश...

क्या हो अगर आप किसी रेस्तरां में अपने लिए कुछ ऑर्डर करे लेकिन उसकी जगह आपको कोई इंसानी मांस परोस दिया जाए, तो आपका...

Recent Comments

Translate »