भरी बस में बेशर्मी! मात्र 10 रुपए के लिए एक पुरुष कांडक्टर ने भरी बस में महिला को थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ दिए। बता दें की इस बस में बैठे किसी भी शख्स ने उसे रोकने की कोशिश तक नहीं की। बता दें की ये घटना खबर हरियाणा के रेवाड़ी की है, वीडियो में बस का कंडक्टर एक महिला को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहा है। वहीं बस में मौजूद सहयात्री उस महिला को पीटते देख रहे हैं वहीं पीछे की सीट पर बैठा एक युवक, इस पूरे मंजर को अपने फोन में रिकोर्ड कर लेता है। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए मामले में कार्रवाई की है। वहीं कंडक्टर की इस हरकत के पीछे असल वजह को जानकर हर कोई हैरत में है सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि वीडियो में पीटती महिला के साथ, एक छोटा बच्चा भी था।
दरअसल आपको बता दें की मामला हरियाणा के रेवाड़ी से गुरुग्राम के बीच चलने वाली प्राइवेट बस का है जहां एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ गुरुग्राम जाने के लिए बस में सवार होती है। वो कंडक्टर से अपना टिकट तो खरीद लेती है, मगर बच्चे का टिकट खरीदने से इनकार कर देती है जब कंडक्टर बच्चे का भी टिकट खरीदने की जिद करता है, तो दोनों के बीच विवाद तेज हो जाता है।
शुरुआत में कंडक्टर महिला से गाली-गलौच करने लगता है, मगर फिर धीरे-धीरे मामला बिगड़ने लगता है. फिर वो जबरदस्त महिला को गलत तरीके से पकड़ता है और उसे सीट से उठाता है, जब महिला इसका विरोध करती है तो उसे थप्पड़ जड़ देता है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना