In Kerala, first an army soldier was beaten and then PFI was written with paint….. केरल से बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आपको बता दें की…सेना के जवान के साथ केरल में बर्बरता का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोल्लम जिले में इंडियन आर्मी के एक जवान की बांधकर पिटाई की गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने सेना के जवान की पीठ पर हरे रंग की पेंट से PFI लिख दिया। बता दें कि PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया इस्लामिक संगठन है, जो प्रतिबंधित है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित जवान की ओर से मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पीड़ित जवान की पहचान शाइन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में शाइन कुमार ने कहा कि रविवार रात कडक्कल में उनके घर के पास कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
जवान के मुताबिक, आरोपी ने घर के पास ही रबर के जंगल में घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पहले मेरे हाथ को बांधा, फिर पिटाई के बाद मेरे कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद पीठ पर हरे रंग से PFI लिख दिया। घटना रविवार यानी 24 सितंबर की है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित जवान शाइन कुमार की पोस्टिंग राजस्थान में है। वे भारतीय सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल कैडर में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकले।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना