जब एक सब्जी विक्रेता 3 हजार का कर्ज नहीं चुकाया पाया तो बदमाशों उसे पूरी मंडी में नंगा घुमाया, बता दें की शर्मनाक घटना राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की है….
बता दें की यहां बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को मंडी में नंगा कर घुमाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, पूरा मामला थाना फेस-2 इलाके के फल मंडी का है। जहां कुछ दबंगों ने एक सब्जी विक्रेता को 3 हजार रुपए उधार दिए थे। उसने उस पैसे से लहसुन लिए थे। लेकिन वो बिका नहीं। इस बीच दबंगों ने पैसे मांगने शुरू कर दिए। जब उसने पैसे देने में असक्षमता व्यक्त की तो दबंगों ने तो पहले उसकी जमकर पिटाई की। फिर इतने से भी पेट नहीं भरा तो उसे नंगा कर पूरे मंडी में उसे घुमाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बीते सोमवार को एफआईआर दर्ज की और जांच टीम गठित की। बदमाश फरार हो चुके थे। लिहाजा उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। फाइनली पुलिस को सफलता मिली और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ADCP सेन्ट्रल नोएडा का बयान
वहीं एडिशन डिप्टी पुलिस कमिश्नर सेन्ट्रल नोएडा ने बताया, ”थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत फल-सब्जी मंडी में पैसों की उधारी को लेकर मंडी आढ़ती द्वारा की गई मारपीट/अभद्रता के संबंध में वादी की तहरीर पर कल दिनांक 18.09.23 को FIR पंजीकृत कर 03 टीमों का गठन किया गया था जिसमें मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।”
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना