रिपोर्टर- साक्षी सक्सेना
उत्तराखंड: प्रदेश से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को तार तार किया है बता दें की मामला नैनीताल जिले के लालकुआं शहर का है जहां एक दो महीने की बछिया के साथ हैवान युवक दुष्कर्म किया बता दें की बछिया की हालत नाजुक है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की लालकुआं के पास बिंदुखत्ता ग्रामीण द्वारा गौशाला में घुसकर दो महीने की बछिया के साथ दुष्कर्म किया इस आरोपी ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है वही बछिया की हालत नाजुक बनी हुई है घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने बिंदुखत्ता पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं बिंदुखत्ता संजय नगर प्रथम निवासी डिगर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा गया कि बीते बुधवार की रात उनकी गौशाला से गायों के चीखने चिल्लाने की आवाज आई वह उठकर गौशाला में पहुंचे स्थानीय निवासी राजूराम गौशाला में था उन्होंने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। गौशाला में बछिया बेहोश पड़ी थी उसकी पेशाब वाली जगह पर खून बह रहा था। तहरीर के मुताबिक आरोपी इससे पूर्व भी 15 दिन पहले पड़ोसी धन सिंह की गौशाला में बछिया के साथ दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया था जिसे ग्रामीणों ने हिदायत करके छोड़ दिया था।
वहीं ग्रामीणों ने बताया की आरोपी की हरकतों से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पुलििस को हस्ताक्षर युक्त तहरीर सौंपकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।