ऊधम सिंह नगर। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ0सिं0नगर, खटीमा कोतवाली पहुंचे। जहाँ उन्होंने महिला कांस्टेबल की ड्यूटी में सतर्कता देखकर नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
बताते चलें सोमवार को थाना खटीमा पर पंजीकृत FIR NO-80/2022 धारा 392/342/411/120.B.420/465/467/471.IPC व 3/25.A.ACT बनाम नरेन्द्र कुमार आदि के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ0सिं0नगर कोतवाली खटीमा पर आए थे। जहाँ सन्तरी ड्यूटी में नियुक्त महिला आरक्षी 359 ना0पु0 सुनीता रावत ने उनका विभागीय अभिवादन किया । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षी के द्वारा दी गयी सलामी, टर्नआउट , ड्यूटी में सर्तकता देखकर महिला कांस्टेबल की प्रशंसा कर नगद पारितोषिक से पुरस्कृत करने की घोषणा की । महिला आरक्षी द्वारा सन्तरी ड्यूटी के अतिरिक्त थाना स्थानीय में कार्यलेख, आर0टी0सैट, मालखाना सहायक, सीएम हेल्पलाईन, आनलाईन चरित्र सत्यापन, आनलाईन 112 कार्यों का निष्ठा पूर्वक कार्यों का निर्वहन किया जाता है व थाना पर आने वाले आगुन्तक गणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जाता है। इसके अतिरिक्त महिला आरक्षी ने थाना में पंजीकृत अभियोगो से संबधिंत महिलाओ की बरामदगी दबिश के लिए गैर राज्यों में पुलिस टीम के साथ जाकर सकुशल बरामदगी करायी गयी ।वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वुमन ऑफ द मंथ पुरस्कार की नई शुरुआत की। जिसके लिए सर्वप्रथम उक्त महिला कांस्टेबल को चयनित किया गया।