एक बहुत ही शर्मसार कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के सतना से सामने आई है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे और रूह कांप जाएगी। बता दें की कोलगवां थाना इलाके के उतैली में संचालित एक स्कूल में चपरासी ने छात्र के साथ कुकर्म किया है। यह मामला सरस्वती आवासीय विद्यापीठ का है। बीमार छात्र के स्कूल ने चपरासी पर इस घिनौनी घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। दरअसल 13 वर्षीय पीड़ित छात्र सरस्वती आवासीय विद्यापीठ में रहकर कक्षा 7 में पढ़ाई करता है। विद्यालय के चपरासी रावेंद्र सेन पर आरोप है कि उसने छात्र के साथ कुकर्म किया।
आपको जानकारी के लिए बता दें की पीड़ित छात्र रीवा जिले के मनगवां इलाके का रहने वाला है। परिजनों ने बीते वर्ष ही छठी कक्षा में उसका दाखिला वहां कराया था, तब से वह हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। बृहस्पतिवार प्रातः पेट में दर्द होने की वजह से छात्र क्लास में नहीं गया तथा हॉस्टल के कमरे में ही आराम करने लगा। उसी समय तकरीबन 9 बजे सफाई के बहाने कमरे में पहुंचे स्कूल के चपरासी ने उसे अकेले देखकर पकड़ लिया तथा जबरन कुकर्म किया। डरे-सहमे छात्र ने कई घंटों पश्चात् हिम्मत जुटाकर हॉस्टल में रखे स्कूल के मोबाइल से घर वालों को आपबीती सुनाई। तत्पश्चात, परिजन दोपहर लगभग ढाई बजे सतना आ गए तथा प्राचार्य से मिलकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास करने लगे।
हालांकि प्रधानाचार्य से मिलने का समय नहीं मिला तो पीड़ित छात्र को लेकर माता-पिता तथा भाई कोलगवां थाने पहुंचे, जहां उसके बयान पर IPC की धारा 377 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाने में शिकायत आते ही पुलिस की एक टीम अपराधी की तलाश में जुट गई। तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश देकर देर शाम आरोपी रावेन्द्र सेन को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया जिसके पश्चात् उससे पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना