उत्तराखंड: राज्य के उधमसिंहनगर जिले गदरपुर विधानसभा में स्थित तहसील में उस वक्त हलचल मच गई जब अचानक अपनी सीट से उठकर प्रभारी उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने तहसील का औचक निरीक्षण किया। बता दें की इस दौरान प्रभारी उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह ने तहसील में सफाई व्यवस्था को देकर अधिकारियों की फटकार लगाई। साथ ही बता दें की इस दौरान प्रभारी उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की कुछ पैसा मैं दूंगा कुछ सहयोग आप कीजिए देखिए कैसे चमकता है तहसील। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की प्रत्यूष सिंह प्रभारी उप जिलाधिकारी गदरपुर को रुद्रपुर के साथ-साथ अभी गदरपुर विधानसभा में स्थित तहसील का भी चार्ज लेना पड़ा है।
बता दें की प्रभारी उप जिलाधिकारी जैसे ही अचानक अपनी सीट से उठे और तहसील परिसर में घूमने लगे एकाएक उनकी नजर जैसे ही पुराने सूचनाओं पर पड़ी जो कि दरवाजे के ऊपर किसी ऑफिस के गेट पर लगी हुई है। उस पर पड़ी जो कि काफी पुरानी सूचनाएं थी। इसके अलावा बता दें की तहसील में व्यवस्था को लेकर के कर्मचारियों को फटकार लगाई और साथ ही जल्द ही तहसील परिसर में साफ सफाई और व्यवस्था ठीक करने को लेकर के निर्देश भी दिए।
इसके आपको बता दें की उन्होंने कहा की लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने अधिकारियों से कहां की मुझे सबसे पहले तहसील परिसर में साफ सफाई चाहिए।