UdhamSinghNagar” खटीमा सुरई वन रेंज के सुरक्षा कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर अवैध खैर की लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ने में सफलता प्राप्त करी है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाली सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि जब वह अपने स्टाफ के साथ गस्त पर थे तो उन्हें विशेष मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अवैध लकड़ी से भरा एक पिकअप वाहन क्षेत्र से निकलने की कोशिश कर रहा है। उनके द्वारा तुरंत अपने स्टाफ कर्मचारियों के साथ उक्त वाहन को पकड़ने के लिए पीलीभीत रोड पर 17 मिल के पास घेरा बंदी की गई। इसी दौरान उन्हें मुख्य मार्ग से एक पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया। जिसे जब वन सुरक्षा कर्मियों द्वारा रुकने का संकेत किया गया तो उसका चालक वाहन को छोड़कर फ़रार हो गया। वनकर्मियों द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन संख्या UP26T6858 में अवैध खैर की लकड़ी के लट्ठे भरे हुए पाए गए। वन कर्मियों द्वारा तुरंत वाहन में लदी अवैध लकड़ी को जप्त करते हुए वाहन को सुरई रेंज कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है। इस मामले में वन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। साथ ही साथ इस बात की भी जांच की जाएगी कि यह लकड़ी कहां से लाई गई है और कहां जा रही थी। इस कार्यवाही में सुरई वन रेंज के रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल के साथ उप निरीक्षक सुंदरलाल वर्मा, वीट अधिकारी रविंद्र कुमार, सुखविंदर सिंह एवं जीवन सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि वनकर्मी शामिल रहे।
*सुरई रेंज के सुरक्षा कर्मियों ने अवैध खैर की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी*
RELATED ARTICLES