सारथी फाउंडेशन ने मीठा शरबत बांटा।
रिपोर्ट : कमल राणा
रुद्रपुर। सारथी फाउंडेशन ने बालाजी मंदिर रोड शनि मन्दिर (निकट छोटा गुरुनानक स्कूल) पर मीठे पानी की छबील लगाकर सैकड़ों लोगो को शरबत पिलाया, फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन आनन्द ने कहा कि सारथी फाउंडेशन विगत 2 वर्षों से मीठे पानी की छबील लगा रही है, भीषण गर्मी मे मीठा पानी पीकर लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलती है, सारथी फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में भी लगातार बढ़चढ़ कर सेवा करता आया है। और आगे भी जनहित से जुड़े हुए कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेगा।
इस दौरान -अमित कुमार, सुमित आनन्द, शालिनी शर्मा पांडेय, हनी मनोचा, हिमांशु मनोचा, मोनू, रोहित, अरुण बब्बर, पार्षद रंजीत सागर, ऋषभ चौधरी, कमल राणा, आशीष, चेतन,कुल्लू, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, राजू सीकरी, पवन गाबा व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला भी मौजूद थे,