एक बार फिर बॉलीवुड के सितारों पर दुखों का पहाड़ टूटा है आपको बता दें की बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और शानदार एक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। आज गुरुवार की सुबह (9 मार्च) को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन गया। झकझोर देने वाली यह दुखद खबर सतीश कौशिक के खास मित्र और एक्टर अनुपम खेर ने दी। बता दें की बीते 7 मार्च को जमकर होली खेलने के दूसरे दिन जब सेलेब्स को पता चला कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। फिल्म जगत में सतीश कौशिक के निधन से गम का माहौल है और वे उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
साथ ही बता दें की उनके निधन की सूचना एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी खेर ने लिखा कि जानता हूं कि ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’ पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #Satishkaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
रिपोर्ट– साक्षी सक्सेना