विजिलेंस टीम ने डीपीआरओ उधमसिंह नगर को मेट्रोपोलिस मॉल से किया गिरफ्तार
एक व्यक्ति से बिल पास करने की एवज में मांगी थी एक लाख की रिश्वत
रुद्रपुर। विजिलेंस टीम ने उधम सिंह नगर जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को मेट्रोपोलिस मॉल से ट्रैप किया है विजिलेंस टीम में आए अधिकारी के अनुसार जिला पंचायत अधिकारी ने रिंकू नाम के व्यक्ति से बिल पास करने की एवज में एक लाख की रिश्वत मांगी थी मेट्रोपोलिस मॉल में रिंकू जिला पंचायत राज अधिकारी त्रिपाठी को पैसे देने आया था जहां विजिलेंस टीम ने पैसे लेते त्रिपाठी को रंगे हाथों दबोच लिया हालांकि त्रिपाठी ने विरोध किया लेकिन विजिलेंस टीम उन्हें घसीट कर कार में ले गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मॉल में कुछ देर हड़कंप मच गया। बाद में विजिलेंस की पुष्टि होने पर मामला शांत हो गया।
एक लाख रिश्वत में धरे जाने वाले जिला पंचायत राज अधिकारी(DPRO) रमेश चन्द्र त्रिपाठी के घर की तलाशी में 20 लाख रूपये से ज्यादा हुए बरामद। उत्तराखण्ड विजीलेन्स की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।