रिपोर्ट साक्षी सक्सेना
आज पूरे उत्तराखंड राज्य में छात्र संघ चुनाव का आयोजन हुआ था, जिसमे देखा गया की प्रदेश के कई कॉलेजों में छात्रों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया, तो कहीं छात्रों ने आरोप लगाकर हंगामा भी किया, इसी बीच आपको बता दें की रुद्रपुर के सरदार भगतसिंह पीजी कॉलेज में कोई खास उत्साह मतदान को लेकर नहीं दिखा,
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मात्र 1708 छात्रों ने ही चुनाव में हिस्सा लिया यानी अपना मतदान दिया, जबकि अगर कॉलेज में छात्रों की संख्या की बात करें तो लगभग करीब 5 हजार से भी ज्यादा छात्र छात्रा हैं,
अब इसके कई कारण हो सकते हैं सबसे पहला की बहुत से छात्र छात्रा दूर के रहने वाले हैं, जिसमे गदरपुर, दिनेशपुर, किच्छा, और भी बहुत दूर दूर से छात्र यहां एडमिशन लेते हैं, शायद इसलिए उनका आना संभव नहीं हुआ होगा,
इसके अलावा नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन बहुत से प्रत्याशी निर्विरोध हो गए थे, इसलिए बहुत से छात्रों ने मतदान के लिए अपनी रुचि नहीं दिखाई… या फिर ये भी कह सकते हैं की अब के छात्र छात्राओं में छात्र संघ चुनाव को लेकर दिलचस्पी, या कोई उत्साह ही नहीं बचा, जैसे पहले के समय में होता था, राजनीति भी इसका कारण हो सकती है, जो अब आपने छात्र संघ चुनाव में देखी होगी या देखने को मिली होगी…