उत्तराखंड: प्रदेश के उधमसिंहनगर जिले में बड़ते अपराधों के बीच एक और मामला सामने आया है बता दें की जिले के रुद्रपुर में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ को गई। बता दें की जब परिजनों ने जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो परिवार वालों पर दबाव बनाकर समझौता करा दिया गया। इस समझौते के बाद आरोपितों ने पीड़िता के घर में घुसकर उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की।
जानकारी के मुताबिक बता दें की भूत बंगला में किशोरी से छेड़छाड़ की गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पीड़िता के स्वजन पर दबाव बनाकर आपसी समझौता करा दिया गया। आरोप है कि बाद में आरोपितों ने घर में घुसकर पीड़िता के स्वजनों पर हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस के मुताबिक भूत बंगला निवासी महिला ने बताया कि उसकी 14 साल की पुत्री है। मोहल्ले के ही पांच-छह युवक आए दिन उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करते हैं। सोमवार शाम को भी आरोपितों ने उसकी पुत्री से छेड़छाड़ की। इसका पता चलते ही उन्होंने पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना दी। इस मामले में मोहल्ले के लोगों ने समझौता करा दिया।
बता दें की आरोप है कि बीते मंगलवार रात पीड़िता घर में ही थी। इसी बीच आरोपित जबरन उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। उसके विरोध करने पर उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। यह देख अन्य स्वजन बीच बचाव को आए तो उन पर भी हमला कर दिया गया। शोर-शराबा होने पर पड़ोसी एकत्र हुए तो आरोपित पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। रम्पुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपितों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना