रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
रुद्रपुर के नगर निगम के सभागार में हुई बोर्ड बैठक में कई सामाजिक प्रस्तावों पर बोर्ड बैठक के सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति दी। इसके अलावा कई पार्षदों ने मेयर, नगर आयुक्त के सामने अपनी अपनी वार्डो की समस्या को भी सामने रखा।
👉ये हैं कुछ मुख्य प्रस्ताव👇👇👇👇
- रूद्रपुर नगर निगम के नवनिर्मित भवन हॉल हेतु आवश्यकता अनुसार फर्नीचर क्रय करने,प्रकाश व्यवस्था, पंखे ,एसी की व्यवस्था करने की स्वीकृति एवं उस पर होने वाले व्यय की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति,
- ओबीसी सर्वेक्षण हेतु लगाए गए आंगनबाड़ी कार्यकतियों को₹5 प्रति परिवार की दर से मानदेय दिए जाने की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति
- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पहाड़गंज टचिंग ग्राउंड स्थित एमआरएफ सेंटर के संचालन हेतु ई निविदा के माध्यम से फॉर्म संस्थान का चयन करने हेतु आई ई निविदा आमंत्रित किए जाने की स्वीकृति।
- बल्क वेस्ट जनरेटर का सर्वेक्षण रजिस्ट्रेशन एवं मॉनिटरिंग कंप्यूटर एप्लीकेशन के माध्यम से किए जाने हेतु ई निविदा के माध्यम से किसी फर्म, संस्था चयन करने की स्वीकृति,
- नगर निगम रूद्रपुर 100 नग कूड़ा रिक्शा एवं 50 नग हाथ रिक्शा क्रय किए जाने की स्वीकृति।
- नगर निगम रुद्रपुर में निस्प्रोज्य पड़े पुराने वाहनों जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनकी नीलामी की स्वीकृति।
- नगर निगम रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत कूड़ा सफाई एवं कूड़ा एक एकीकरण हेतु राज्य केंद्र सरकार से बजट प्राप्ति हेतु डीपीआर बनाई जाने की स्वीकृति,
- नगर निगम रुद्रपुर में जो वहां क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकरण नहीं है उन वाहनों के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकृत किया जाने की स्वीकृति।
- चालान और यूजर चार्ज वसूली से प्राप्त हो रही धनराशि का प्रयोग सफाई व्यवस्था हेतु किए जाने की स्वीकृति।
- इसके साथ ही यूजर चार्ज वसूली हेतु दिनांक 11 दो 23 को जारी गजट नोटिफिकेशन के तहत तीन सितारा से लेकर 3 सितारा एवं पांच सितारा होटलों से लिए जाने वाले यूजर चार्ज की दरों को बदला गया है,
- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सरकारी गैर सरकारी स्कूल कॉलेजों के छात्रों की संख्या के आधार पर वर्गीकृत करें यूजर चार्ज शुल्क 500 छात्र तक 50 हजार 1000 छात्रों तक 100000 और उससे अधिक डेढ़ लाख आरोपित किए जाने की स्वीकृति।
- सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा संख्या 1404/ 2021 बिग वाडा श्मशान घाट में स्वर्गीय शहीद विरेंद्र सिंह सामंती की स्मृति में उत्तराखंड सरकार की ओर से निर्माण किए जाने की स्वीकृति।
- नगर निगम रुद्रपुर परिसर में स्वास्थ्य अनुभाग डाक अनुभाग जन्म मृत्यु अनुभव वाला भवन जोकि 1954 में बना है काफी पुराना हो चुका है और जर्जर हालत में है उसको ध्वस्त करने और उसके स्थान पर नए भवन के निर्माण की स्वीकृति।
- पहाड़गंज स्थित टचिंग ग्राउंड में कूड़े को नदी में जाने से रोकने हेतु वॉटर लगाए जाने एवं एनएच की ओर से पुल से लेकर एमआरएफ सेंटर तक व्यू कटर लगाए जाने का कार्य किए जाने की स्वीकृति।
- उच्च न्यायालय में नगर निगम रुद्रपुर की ओर से पैरवी करने वाले वकीलों का मानदेय 15000 प्रतिवाद की दर से दिया जाता है बढ़ाकर 30,000 प्रति बाद किए जाने पर विचार लोअर कोर्ट और वकीलों के मानदेय बढ़ाने जाने पर स्वीकृति।
- श्री लक्ष्मी नारायण धर्मशाला एवं अन्य धर्मशालाओं के सौंदर्य करण पर स्वीकृति।
- ब्लॉक स्थित शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण पर स्वीकृति।
- रामबाग शमशान घाट ट्रांजिट कैंप शमशान घाट एवं भूरारानी शमशान घाट तथा फूलसूंगी शमशान घाट शिमला बहादुर शमशान घाट के सौंदर्य करण की स्वीकृति।
- इसके अलावा 40 के 40 वार्ड में 2 करोड़ की लागत से सड़क सुधार की स्वीकृति।
- एनएच 74 जहां खत्म होता है वहां पर पिंक टॉयलेट प्राधिकरण के द्वारा बनवाया जाएगा।
- नगर निगम में स्थित पुराना सभागार को शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा।
- शहर में घूमने वाले आवारा कुत्ते और उन्हें खाना डालने वालों, जिसके कारण आवारा कुत्ते लोगों पर हावी हो रहें हैं उन्हे काट रहें हैं इस समस्या का निवारण भी जल्द से जल्द किया जाएगा
- राज्य आंदोलनकारियों के लिए हाउस टैक्स फ्री किया गया।अब उन्हें ये टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
- इसके अलावा जनपद रोड में नाले का निर्माण, अटरिया नाले की समस्या का निस्तारण, ट्रांसिट कैंप में जल भराव की समस्या का निस्तारण, गांधी पार्क का नया गेट बंद होने की मांग जिस पर स्वीकृति दे दी गई है, पुरानी तहसील के पास के चौक को बाल्मीकि चौक के नाम से जाने जाने की स्वीकृति, संतोषी मंदिर द्वार बनवाने की स्वीकृति, रुद्रपुर की घास मंडी में स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण, रुद्रपुर भगत सिंह चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति के ऊपर छत डालने की स्वीकृति, सभी वार्डों में डेंगू से बचाव के लिए फॉग का छिड़काव। तथा इसके अलावा भी कई प्रस्तावों पर मोहर लगी है।
इसके अलावा सभी 40 वार्डो के पार्षदों ने अपने अपने वार्ड के मुद्दो और समस्या को सामने रखा जिसके निस्तरण का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही कुछ पार्षद ने नजूल, और जलभराव को लेकर तथा कूड़े के पहाड़ को हटाने की जल्द से जल्द मांग भी की।