रुद्रपुर। दिवाली के त्योहार से कुछ दिन पूर्व ही शहर के छोटे व्यपारियों का दिवाला निकल चुका है। काशीपुर बाईपास मार्ग पर छोटी दुकान चलाकर गुजर बसर करने वाले छोटे व्यपारियों पर प्रशासन का पीला पंजा चला है। अतिक्रमण की जद में आये दुकानदारों को हटाने के लिए नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम काशीपुर बाईपास पर पहुंची। जहां टीम ने मार्ग पर सटी दुकानों को हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन की टीम एक दुकान ही तोड़ पाई थी, जब तक व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध के बीच मौके पर शहर विधायक राजकुमार ठुकराल व भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा पहुंच गए। जिन्होंने व्यापारियों की आवाज़ प्रशासन की टीम से वार्ता की। जिसपर दिवाली के बाद अतिक्रमण हटाये जाने पर सहमति बनी।
ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन बाद ही दीपावली का त्यौहार है, जिससे पूर्व ही छोटे व्यपारियों का दिवाला निकल चुका है। रोज कमाकर खाने वाले इन छोटे व्यपारियों को दिवाली के बाद भी हटाये जाने का खतरा है। हालांकि जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इन्हें नहीं हटने दिया जाएगा।
दिवाली से पहले निकला छोटे व्यापारियों का दिवाला, चला प्रशासन का पीला पंजा
RELATED ARTICLES