रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के नशा मुक्ति सेल की ओर से उत्तराखंड को नाश मुक्त बनाने के संकल्प के साथ नशा उन्मूलन पोस्टर प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति पर पोस्टर एवम् स्लोगन बनाए साथ ही नशा मुक्ति शपथ भी ली, एन्टी ड्रग सेल प्रभारी डा. रीनू मिश्रा बताया की युवाओं को किस प्रकार नशे से दूर रहना चाहिए, सह नोडल अधिकारी डा. नरेश कुमार ने महाविद्यालय में एन्टी ड्रग सेल की गतिविधियो पर प्रकाश डाला,
साथ ही एन. सी. सी. प्रभारी डा शलय गुप्ता ने नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई, इस अवसर पर राहुल सिंह, कमल सिंह, ब्रिजेश सैनी राजू, विकास यादव प्रेम बिस्वास, करण कोली तथा 200 कैडेट्स तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहे
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना