रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा आसमान से शहर की कई बस्तियों में निगरानी रखी जा रही है।
लगातार देश में हो रहे उग्र आंदोलनों के चलते ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी ने जहां हर तरह के आंदोलन प्रदर्शन पर पूर्णता रोक लगा दी है। और आंदोलन प्रदर्शन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है तो वही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है जिसके लिए रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर के द्वारा द्रोण कैमरे के माध्यम से आसमान से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की परिस्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
इसके साथ ही जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।