Saturday, June 10, 2023
Home Uttarakhand RUDRAPUR: पुलिस ने किया चचेरे भाई की हत्या का प्रयास करने भाई...

RUDRAPUR: पुलिस ने किया चचेरे भाई की हत्या का प्रयास करने भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार, भारी मात्रा में हुए हथियार बरामद; पढ़िए पूरी ख़बर…

उत्तराखंड: प्रदेश के उधमसिंहनगर नगर में बड़ते बदमाशो के हौसले और अपराधों की बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे भाई ही भाई का दुश्मन बन गया और ये दुश्मनी इतनी बड़ गई की अपने भाई की हत्या का प्रयास कर डाला। आपको बता दें की रुद्रपुर शहर के चर्चित जगतपुरा बस्ती में अपने ही चचेरे भाई की हत्या करने की कोशिश करने वाले चचेरे भाई सहित चार बदमाशों को आवास विकास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, बता दें की उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही चचेरे भाईयों में वर्चस्व को लेकर जंग छिडी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की आज रविवार की शाम को पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार क त्याल,प्रभारी सीओ रुद्रपुर ओमप्रकाश शर्मा और थाना ट्रांजिटकैंप प्र भारी सुदरम शर्मा ने मीडिया को बताया कि रुद्रपुर के जगतपुरा के रहने वाले शुभ शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात को उसके घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर उसका विवाद किच्छा के गगन रतनपुरियां के साथ हो गया था। जिसको लेकर गगन रतनपुरियां व उसके संगे चचेरे भाई कौशल शर्मा सहित चार बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर उसे मारने की कोशिश की और जब बीच बचाव को उसके पिता प्रातेष शर्मा आए। तो उनको भी जान से मारने का प्रयास किया। मगर शोरशराब सुनकर बदमाश कार सहित फरार हो गए था। सूचना मिल ते ही सीओ ओमप्रकाश शर्मा,प्रभारी निरीक्षक सुदरम शर्मा व आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने टीमें बनाकर आरोपियों की ता ला श शुरू कर दी और इलाके के एक मकान पर दंबिश देकर हिस्ट्री शीटर गगनदीप सिंह निवासी वीरुनगला किच्छा,जगदीश सिंह नि वासी माधवपुर बहेडी बरेली,विजय यादव निवासी गैस एजेसी कि च्छा और कौशल शर्मा निवासी जगपतुरा को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों के कब्जे से 32बोर की तीन पिस्टल व 315बोर का एक तमंचा सहित कई जिंदा कारतूस बरामद किए।

आपको बता दें की पुलिस द्वारा पूछताछ में शिकायत कर्ता शुभ के चचेरे भाई कौशल ने बताया कि उसका अपने चचेरे भाई शुभ के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। मगर जैसे ही गगनदीप सिंह के रामपुर जेल से छूटने के बाद उसकी हत्या करने की साजिश र ची गई। मगर हत्या का प्रयास विफल हो गया। पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। शहर की जगतपुरा बस्ती भाजपा नेता शर्मा बंधुओं का पिछले काफी समय से दबदबा कायम है। इसी दबदबे और वर्चस्व को लेकर शुभ शर्मा और कौशल शर्मा में रंजिश शुरू हो गई। यहीं नहीं इलाके में दबदबा बनाने को लेकर दोनों चचेरे भाईयों में कई बार भिंड त भी हो चुकी है। यहीं कारण है कि कौशल अपने भाई शुभ से इतनी रं जिश रखने लगा कि रामपुर जेल से हिस्ट्रीशीटर दोस्त के बाहर आते ही उसने अपने ही चचेरे भाई को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और अपने मंसूबे में विफल हो गया और पूरा गैग पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

साथ ही आपको बता दें की रुद्रपुर नगर निगम का वार्ड जगतपुरा जहां भाजपा नेता शर्मा बंधुओं का अपना वर्चस्व कायम है। मगर समय के साथ साथ चचेरे भाई शुभ शर्मा और कौशल शर्मा में विवाद होता रहा और यह विवाद और वर्चस्च की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि कौशल ने अपने ही चचेरे भाई को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। बताया जा रहा है कि कौ शल अपने चचेरे भाई शुभ के स्वभाव को भलीभांति समझता था और जैसे ही हिस्ट्रीशीटर गगनदीप सिंह रामपुर जेल से छूटकर आया। वै से ही उसने अपने दोस्त गगनदीप सहित पूरे गैग को रुद्रपुर बुला लि या और उनको एक मकान पर रुकवाया और चचरे भाई की हत्या की साजिश रच डाली। यहीं कारण था कि कौशल,गगनदीप ने अपने पूरे गैग के साथ जानबूझकर गाड़ी को शुभ शर्मा के घर के आगे पार्किग की,क्योकि वह जानते थे कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुभ बाहर आएंगा और लड़ाई झगडे के दौरान ही उसकी हत्या कर दी जाएंगी। घटना को अंजाम भी पूरी प्लांनिग के साथ दिया गया। मगर ऐनवक्त पर शुभ शर्मा उनके इरादे भांप गया और जैसे ही चारों ओर से पिस्टल निकली। वैसे ही शुभ अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि मौके से फरार होने के बाद हमलावर फिर मौके की ता लाश में थे और इसी कारण वह शहर छोड़कर भागे नहीं,बल्कि वही रुककर एक बार ओर प्रयास करने की फिराक में थे।

बता दें की अदातन अपराधियों की सूची में शुमार किच्छा के वीरुनगला निवासी गगनदीप सिंह का कोई यह पहला अपराध नहीं,बल्कि कि च्छा कोतवाली में उसके विरुद्ध कई मुकदमें पंजीकृत है। ऐसे ही 29 मार्च को उसका नाम ज्यादा उछला था। जब उसने पुलभट्टा के हिस्ट्री शीटर सिमरनदीप सिंह की हत्या की साजिश रची और अपने चार शू टरों को इस काम के लिए लगाया। मगर शुभ शर्मा की तरह ही सिमर नदीप सिंह की किस्मत ने भी साथ दिया और ऐनवक्त पर पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। जगतपुरा प्रकरण में भी गगनदीप के जेल से बाहर आने के बाद उसका नाम सामने आया। जगतपुरा में शुभ शर्मा की हत्या की कोशिश में गिरफ्तार ग गनदीप सिंह का एक लंबाचौडा अपराध इतिहास है। साल 2016 से साल 2022 तक उस पर हत्या के प्रयास,गैगस्टर की कार्रवाई सहित कई अपराधिक मामले दर्ज है। यहां तक कि साल 2022 में एक कांग्रे स नेता पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप गगनदीप सिंह व उ सके गैग पर लगा है। यहीं नहीं किच्छा में वर्चस्व स्थापित करने के लिए कई बार गगनदीप द्वारा गैगवार की घटना को अंजाम दिया है।

बताते चलें की रुद्रपुर के जगतपुरा निवासी कौशल शर्मा भी एक अदातन अपराधी है। जहां उसने अपने ही चचेरे भाई की हत्या की साजिश रच डाली। वहीं पुलिस रिकॉड में कौशल पर गुडा एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। कौश ल इतना शातिर है कि कई अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बा द कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। मगर यह पहला मामला है कि वह आवास विकास पुलिस के गिरफ्त में आ गया। उस पर साल 2010 से लेकर 2021 तक 11अपराधिक मामले में पंजीकृत है। इनमें हत्या के प्रयास,बलवा सहित कई संगीन धाराएं शामिल है।

 

आपको बता दें की अपने ही चचेरे भाई की हत्या के प्रयास में पकड़े गए कौशल शर्मा,गगनदीप सिंह सहित पूरे नेटवर्क की कुंडली खंगालने के लि ए पुलिस टीम ने कमर कस ली है। एसपी सिटी ने बताया कि पूरे गैग पर गैगस्टर की कार्रवाई सहित नेटवर्क को भी खंगाला जाएंगा। पु लिस का मानना है कि कौशल और गगनदीप सिंह के कही पेशेवर अपराधियों से ताल्लुक तो नहीं है और आधुनिक पिस्टल उनको कौन सप्लाई कर रहा है। इसके लिए पुलिस की एक टीम का गठन भी हो चुका है।

RELATED ARTICLES

Crime: शादीशुदा पुजारी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर मंदिर के पीछे गाड़ा शव, गर्भवती थी युवती; पढ़िए ये खौफनाक हत्याकांड…

एक बहुत ही हैरान और दिल दहला देने वाला मामला हैदराबाद से सामने आया है जिसे जिसने भी सुना सुनकर दंग रह गया। बता...

उधमसिंहनगर: स्मैक तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा- सिपाही घायल; एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज…पढ़िए पूरी ख़बर

उत्तराखंड राज्य के सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाओं वाला जिला ऊधमसिंहनगर में लगातार अपराधिक घटनाएं बड़ती जा रही है तो वहीं अपराधियों के हौसले भी...

Uttarakhand: यहां हिंदू युवक बंद कमरे में पड़ता था नमाज, पिता ने पुलिस की शिकायत; पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका…

उत्तराखंड: प्रदेश में धर्मांतरण के मामले तुल पकड़ चुके है प्रदेश के कई इलाकों से रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहें हैं आपको बता...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Crime: शादीशुदा पुजारी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर मंदिर के पीछे गाड़ा शव, गर्भवती थी युवती; पढ़िए ये खौफनाक हत्याकांड…

एक बहुत ही हैरान और दिल दहला देने वाला मामला हैदराबाद से सामने आया है जिसे जिसने भी सुना सुनकर दंग रह गया। बता...

उधमसिंहनगर: स्मैक तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा- सिपाही घायल; एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज…पढ़िए पूरी ख़बर

उत्तराखंड राज्य के सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाओं वाला जिला ऊधमसिंहनगर में लगातार अपराधिक घटनाएं बड़ती जा रही है तो वहीं अपराधियों के हौसले भी...

Uttarakhand: यहां हिंदू युवक बंद कमरे में पड़ता था नमाज, पिता ने पुलिस की शिकायत; पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका…

उत्तराखंड: प्रदेश में धर्मांतरण के मामले तुल पकड़ चुके है प्रदेश के कई इलाकों से रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहें हैं आपको बता...

चर्चित सूदखोर चिराग अग्रवाल सहित तीन को न्यायालय ने सुनाई 3 साल की सजा।

उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर के चर्चित सूदखोर प्रकरण में अपना फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन को तीन साल कठोर कारावास और...

Recent Comments

Translate »