उधमसिंहनगर में इन दिनों मामूली से विवाद में हत्या का सिलसिला जारी है। आपको बता दें की बीते दिन रुद्रपुर थाना कोतवाली के विद्या कॉलोनी में मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि युवक ने शराब पी रखी थी और घर जाते समय उसका युवकों से विवाद हो गया जिसके बाद युवक ने आवेश में आकर उसे कमरे में बंधक बनाया और मारपीट कर फरार हो गए। जब परिजनो ने कमरे में देखा। तो युवक मर चुका था।सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवक प्रकाश शुक्रवार की शाम को किसी पार्टी से मदिरा का सेवन कर घर लौट रहा था कि उसका वहीं के रहने वाले एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की बड़े भाई का झगड़ा होता देख छोटा भाई मौके पर पहुंचा और युवक को पीटते हुए अपने कमरे में बंद कर दिया इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए तो वहीं परिजनों ने जब कमरे में जाकर देखा तो युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था जिसे देखकर परिजन युवक को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों का आरोप है कि परिजनों का आरोप है कि युवक को पहले बंधक बनाकर किसी धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी सूचना मिलते ही कोतवाल विक्रम राठौर नए फोर्स के घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दिए वहीं पर ही जिन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।