खबर पड़ताल ब्यूरो: उत्तराखंड के उधमसिंहनगर से दिल दहला देने वाली एक बड़ी घटना आपको बता दें की जिले के रुद्रपुर शहर के ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 7 में एक दंपति की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गई, साथ ही एक बुजुर्ग महिला भी घायल हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के लिए बता दें की रूदपुर शहर के आबादी वाले क्षेत्र ट्रांजिट कैंप के वार्ड नं 7 में बीते रात करीब 2 बजे एक पति पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या की गई, जब मौके पर मृतक व्यक्ति की मां पहुंची तो उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे रुद्रपुर शहर के कृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया गया, हालाकि हत्या की उद्देश्य से की गई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें की इसी बीच दो बच्चे जिसमे एक लड़का और लड़की हैं उन्हे भी चोट आई हैं कहा जा रहा है की बच्चों को धक्का दिया गया था जिसके कारण बच्चों को भी चोट आई हैं
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुट गई है बता दें की फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहें हैं और पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही। बता दें की पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की भी सूचना मिली और वह व्यक्ति भागते हुए भी सीसीटीवी कैमरे में दिखा है। जिसकी पहचान के भी के भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं हालाकि स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक काफी सालों पहले पति पत्नी का किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था। हो सकता है को आपसी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया हो। हालाकि सच्चाई क्या है इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।
रुद्रपुर की ये एक बहुत दिल दहला देने वाली घटना है, शहर में जिस तरह से इस तरह की घटना को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है उससे तो यही कह सकते है की इन हत्यारों के मन में न तो कानून का डर रहा है और न ही पुलिस प्रशासन का।
वहीं बता दें की इन दौरान रुद्रपुर शहर के विधायक शिव अरोड़ा भी पहुंचे और उनके द्वारा इस मामले की मॉनिटरिंग की जा रही हैं उन्होंने कहा की संपूर्ण रूप से जांच करवाई जाएगी और जो हत्यारा है उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की जाएगी।
नोट: आगे जानकारी जुटाई जा रही है आपको अपडेट कर दिया जाएगा…