रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
उधमसिंहनगर: ऐसे बहुत गरीब और मेधावी छात्र हैं जिन्हे आगे बढ़ने के लिए वो रास्ता नहीं मिल पाता जिससे वह आगे चल कर कुछ बन पाएं क्योंकि उनके मां बाप के पास इतनी इनकम नहीं होती की वह उन्हें अच्छे शिक्षा संस्थान में भेज सके, उसकी पढ़ाई के लिए जिसे वह करना चाहते हैं… ऐसे ही गरीब मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर है आपको बता दें की रुद्रपुर में एक कोचिंग सेंटर अर्थात शिक्षा संस्थान खोला गया जहां गरीब मेधावी छात्र वहां मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर सकते है। बता दें की मकान नंबर 60, गली नंबर 2, लोहिया नगर कॉलोनी, जेपीएस के पास, गंगापुर रोड, रुद्रपुर में कोचिंग सेंटर खोला गया है, जिसमे गरीब मेधावी बच्चे को मुफ्त के शिक्षा दी जाएगी।
👉अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते या फिर उन्हें सरकारी जॉब की तैयारी जैसे की UPSC, SSC, UKPSC , UKSSSC All types of Govt. Jobs Exam करवाना चाहते हैं तो आप डिवाइन द विज़न (DIVINE THE VISION) में पढ़ा सकते हैं जो की गरीब मेधावी बच्चों की मुफ्त है, जिसके प्रबंध निदेशक संकर्षण मिश्रा (Managing Director SANKARSAN MISHRA) हैं आप इसने संपर्क कर सकते हैं
👉आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 7827383825
साथ ही बता दें की इस संस्थान का आज यानी 5 सितंबर को उद्घाटन शहर के मेयर रामपाल सिंह ने उद्घाटन किया, इसके अलावा भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा और समाजसेवी संजय ठुकराल,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह और बिट्टू चौहान भी मौजूद थे..