उधम सिंह नगर में लगातार गुंडागर्दी, मारपीट और फायरिंग के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं एक और बड़ा मामला आपको रुद्रपुर के भदईपुरा से सामने आया है, जहां एक पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में पहले झकड़ा हो गया और फिर मारपीट, जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दिया….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की भदईपुरा में दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया, आरोप है कि झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दिया। जिससे एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। हालांकि, पुलिस को किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है।
रुद्रपुर कोतवाली के भदईपुरा में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में एक बार फिर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर भी किया. जिसमें एक युवक घायल भी हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनको उपचार के लिए किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुद्रपुर कोतवाल विक्रम सिंह राठौर के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की है. बताया जा रहा है कि भदईपुरा में एजाज, नसीम उर्फ फैजल, नंदन उर्फ चंदन यादव के साथ मारपीट हुई है. जिसमें तीनों ही लोग घायल हुए हैं. घटना में एजाज को गोली लगने की बात भी सामने आई है. पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस ने खंगाले हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्ष आपराधिक इतिहास रखते हैं. आए दिन एक दूसरे के साथ मारपीट करते हैं. वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया है. रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।